नाहन में संस्कृत महाविद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण संपन्न

नाहन : गोरक्षनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित प्रोफेसर केशव राम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी के सचिव डॉक्टर केशवानंद कौशल ने की।
इस अवसर पर गोरखनाथ संस्कृत महाविद्यालय नाहन के प्राचार्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय परिसर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

sanskrit college nahan

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा महाविद्यालय द्वारा वर्ष भर में आयोजित की गई अलग-अलग गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में विशेष कर उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बीते वर्ष राज्य स्तर पर आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।