शमशेर स्कूल नाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेर में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में न केवल शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए, बल्कि सहगामी गतिविधियों में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह में स्थानीय विधायक अजय सोलंकी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों और अभिभावकों से संवाद किया और सभी को शुभकामनाएं दीं। विधायक ने विशेष रूप से उन बच्चों की सराहना की जिन्होंने शैक्षणिक और सहगामी गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

shamsher school nahan

अजय सोलंकी ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि नशा समाज में एक गंभीर समस्या है, जिसे हर वर्ग के लोगों को मिलकर हराना चाहिए। उन्होंने इसे एक जन आंदोलन के तौर पर प्रचारित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि भविष्य की पीढ़ियों को इस समस्या से बचाया जा सके। विधायक ने छात्रों से एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की।

--- Demo ---

विधायक ने इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका की भी सराहना की, जिन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज के निर्माता होते हैं और उनकी मेहनत से ही विद्यार्थी सफलता प्राप्त करते हैं।

समारोह के दौरान छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिसमें नृत्य, गीत और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का मनोरंजन किया और कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

समारोह के समापन अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने स्कूल के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। उन्होंने स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।