नाहन : आज सुबह जमटा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में संगड़ाह निवासी 54 वर्षीय रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। रमेश अपनी बाइक पर सवार होकर नाहन की ओर जा रहे थे, जब अचानक सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही एक अज्ञात गाड़ी ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रमेश सड़क पर गिर पड़े और उनका एक पैर पूरी तरह से कुचल गया।
हादसे के तुरंत बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया, और रमेश को स्थानीय लोगों की मदद से पहले नजदीकी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर हादसा हुआ वह मोड़ काफी संकरा है और पहले भी वहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
Addl. SP सिरमौर योगेश रौल्टा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगामी जांच जारी है।