नाहन : स्कूली छात्रा को अश्लील संदेश भेजने के गंभीर मामले में राजगढ़ पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई, जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ विद्या चंद नेगी ने की है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले की शुरुआत 9 जुलाई को हुई थी जब पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना सोलन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, आरोपी शिक्षक छात्रा की सहेली के माध्यम से उसे लंबे समय से आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज भेज रहा था। मामले को आगे राजगढ़ थाना में ट्रांसफर किया गया।

आरोपी को पहले प्रदेश उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिली थी, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट से भी उसे राहत नहीं मिली, जिसके बाद आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ महीनों में सिरमौर जिले सहित प्रदेश भर के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार, अश्लील संदेश भेजने और यौन उत्पीड़न के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये घटनाएं न केवल शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा करती हैं।