नाहन के अनुभव शर्मा दिल्ली में चमके, सर्वश्रेष्ठ 3-प्वाइंट शूटर का खिताब जीता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : इंदिरा गांधी स्टेडियम में 28 और 29 दिसंबर को स्वर्गीय हरीश शर्मा, सीईओ बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की याद में 3X3 थ्री ऑन थ्री बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के वॉरियर क्लब ने भाग लिया, जिसमें सिरमौर जिले से चार खिलाड़ियों ने इस टीम का हिस्सा बनकर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इन खिलाड़ियों में अनुभव शर्मा, लक्ष्य, जतिन और सरबजीत सिंह शामिल थे। इस प्रतियोगिता में कुल 300 टीमों ने भाग लिया, और हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने में सफलता प्राप्त की।

साथ ही, इस प्रतियोगिता में 3 पॉइंट शफलिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। सिरमौर जिले के अनुभव शर्मा ने इस प्रतियोगिता में 30 सेकंड में 10 शॉट्स लगाकर बेस्ट 3 पॉइंट शूट मैन का खिताब अपने नाम किया। उनकी इस अद्भुत उपलब्धि से सिरमौर जिले और पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ। अनुभव शर्मा को इस जीत के लिए ₹11,000 का नकद पुरस्कार और मेडल प्रदान किया गया।

3 point shoot basketball

इस शानदार उपलब्धि पर हिमाचल बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा और सचिव राकेश चौहान ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। सुशील शर्मा और राकेश चौहान ने अनुभव शर्मा की इस सफलता को हिमाचल प्रदेश और सिरमौर जिले के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि अनुभव शर्मा ने केवल अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यह पुरस्कार जीता, बल्कि उन्होंने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी यह जीत आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Demo ---

अनुभव के इस शानदार प्रदर्शन से न केवल सिरमौर जिला बल्कि पूरा हिमाचल प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने अपने इस अद्भुत खेल से साबित कर दिया है कि हिमाचल के खिलाड़ी किसी से कम नहीं हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।