नाहन : करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाहन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता का परिचय दिया है। विद्यालय के छात्र अनुराग ठाकुर ने 99% अंकों के साथ गणित, संस्कृत और कंप्यूटर साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर प्रदेश के टॉप-10 विद्यार्थियों में सातवां स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के 41% से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। उल्लेखनीय छात्रों में अरुण चौहान (98%), वंशिका, देवांश मिश्रा, धैर्य सैनी (सभी 97%), यशस्वी, हितेषी, पारुल शर्मा, आर्यन (सभी 96%), और भाविका राठी, विद्यांश ठाकुर, अक्षिता पराशर (सभी 95%) शामिल हैं। विषयगत उपलब्धियों में 16 विद्यार्थियों ने कंप्यूटर साइंस,तीन ने गणित और एक ने संस्कृत में पूरे 100 अंक प्राप्त किए।

इस सफलता पर प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम सभी की सामूहिक मेहनत का प्रतिफल है। चेयरमैन एस. एस. राठी, निदेशक मधुलिका राठी और मनोज राठी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
मनोज राठी ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9वीं और 10वीं से ही NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु फाउंडेशन कोर्स शुरू कर दिए जाते हैं, जिससे छात्रों की बुनियाद मजबूत होती है और वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर रूप से तैयार होते हैं।