शिमला: एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रांगण में आज प्रभु यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्री-क्रिसमस समारोह का भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विश्वविद्यालय का पूरा परिसर उत्सव के रंगों में सराबोर नजर आया, जहां छात्र, शिक्षक और कर्मचारी सभी ने एक साथ मिलकर खुशियां बांटीं। यह आयोजन न केवल त्योहार के जश्न तक सीमित रहा, बल्कि इसने विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सौहार्द को मजबूत करने की संस्थान की प्रतिबद्धता को भी बखूबी प्रदर्शित किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सुमधुर संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ हुई, जिसने समां बांध दिया। इस दौरान नेक्स्टजेन सीटीपीएल से आयुष गुप्ता, मलावी से आईं अंतरराष्ट्रीय छात्रा रोडा ओलुवागबोटेमी अडेकोला, प्रवेश परामर्शदाता अमित और विधि संकाय की सोनाक्षी ने क्रिसमस कैरल्स और अन्य उत्सव गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इन प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे वातावरण को उल्लास से भर दिया। देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आए छात्रों की उत्साही भागीदारी ने विश्वविद्यालय के बहुसांस्कृतिक स्वरूप को प्रतिबिंबित करते हुए ‘एकता में विविधता’ के संदेश को और प्रगाढ़ किया।
समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए प्रो-चांसलर डॉ. रमेश चौहान, सलाहकार इंजीनियर सुमन विक्रांत, कुलसचिव डॉ. आर.एल. शर्मा, डीन अकादमिक्स डॉ. आनंद मोहन, डीन फैकल्टी डॉ. अश्वनी शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. नीलम शर्मा और निदेशक प्रवेश उषा चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ पाठ्येतर गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव डॉ. आर.एल. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और सभी छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को क्रिसमस और नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आने वाले वर्ष में शांति, समृद्धि और सफलता की कामना की।