APG यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक विभाग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

शिमला: APG यूनिवर्सिटी के फॉरेंसिक विभाग आज एक रोमांचक और ज्ञानवर्धक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन “फॉरेंसिक फाइल्स: द फेसऑफ”, के शीर्षक पर आधारित था। कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बी.एससी. और एम.एससी. फॉरेंसिक साइंस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें नवागंतुक (फ्रेशर्स) भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

प्रतियोगिता में पांच टीमें भाग ले रही थीं, जिनका नाम फॉरेंसिक विज्ञान के महान वैज्ञानिकों के नाम पर रखा गया था, जिनमें टीम ऑर्फ़िला, टीम ऑसबोर्न, टीम जेफ़्रीज़, टीम बर्टिलॉन और टीम लोकार्ड शामिल थी। टीमों में विज्ञान, फॉरेंसिक के मूल सिद्धांतों, मनोरंजन और हालिया तकनीकी प्रगति जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित राउंड्स में प्रतिस्पर्धा हुई ।

प्रतियोगिता में टीम ऑर्फ़िला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि टीम ऑसबोर्न ने कड़ी टक्कर देते हुए द्वितीय स्थान (रनर-अप) प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. (डॉ.) आनंद मोहन, डीन अकैडमिक्स, ने विजेता और उपविजेता टीमों को पदक प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर्स भावना शर्मा, प्रकृति कौल, कपिल वर्मा और चंद्रिका शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनका मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष अतुल कुमार दुबे ने किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।