APG विवि में छात्रों को मिले क्लासरूम से बोर्डरूम तक पहुंचने के गुर

Photo of author

By Hills Post

शिमला: ए.पी.जी. शिमला विश्वविद्यालय में बुधवार के दिन एक कार्यक्रम में छात्रों को क्लासरूम से कॉर्पोरेट जगत में कदम रखने की चुनौतियों और अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। “क्लासरूम से बोर्डरूम तक: छात्रों को कॉर्पोरेट दुनिया के लिए सशक्त बनाना” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में इंदौर के मेडिकल कैप्स विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. (डॉ.) दिलीप के. पटनायक ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया थे।

प्रो. पटनायक ने कहा कि कॉर्पोरेट जगत में सफलता के लिए केवल किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज की कंपनियां युवा पेशेवरों में ज्ञान के साथ-साथ सोचने की क्षमता, नेतृत्व कौशल, नैतिकता और टीम वर्क जैसे गुणों की भी उम्मीद करती हैं। उन्होंने छात्रों को तेजी से बदलती दुनिया में प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने कौशल को लगातार अपडेट करते रहने के लिए प्रेरित किया।

सत्र में छात्रों और शिक्षकों ने प्रो. पटनायक से कॉर्पोरेट जगत से जुड़ी अपनी शंकाओं का समाधान के बारे विस्तार से जाना। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने इस सत्र को बेहद प्रेरणादायक बताया और कहा कि इससे उन्हें कॉर्पोरेट लीडर बनने को समझने में मदद मिली।

कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर.एल. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के भविष्य को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर प्रो. (डॉ.) रमेश चौहान सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को वैश्विक करियर के लिए तैयार करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय प्रशासन के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें सलाहकार सुमन विक्रांत, प्रो-चांसलर प्रो. (डॉ.) रमेश चौहान, अध्यक्ष, शैक्षणिक प्रो. आनंद मोहन शर्मा, फैकल्टी के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी शर्मा और इंजीनियरिंग डीन प्रो. (डॉ.) अंकित ठाकुर शामिल थे। इनमें से प्रत्येक ने कार्यक्रम के विषय की सराहना की और विश्वविद्यालय के छात्रों को वैश्विक करियर अवसरों के लिए तैयार करने के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. मनींद्र कौर द्वारा किया गया, जिन्होंने सत्र के दौरान बातचीत की सुगमता और सार्थक जुड़ाव को सुनिश्चित किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।