खण्ड युवा स्वंयसेवी के लिए आवेदन की तिथि अब 4 जुलाई तक

Photo of author

By Hills Post

मंडी: जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी, मण्डी दीप्ति वैद्य ने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतू नोडल युवा मंडल योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड करसोग व धर्मपुर में खण्ड युवा स्वंयसेवी के चयन हेतु इच्छुक युवा अब 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि युवा स्वयंसेवी का करसोग व धर्मपुर विकास खण्ड का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। इच्छुक युवा अपने सम्पर्क दूरभाष नम्बर सहित आवेदन कर सकते हैं। युवा स्वयं सेवी दस जमा दो परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए तथा आयु 31 मार्च 2024 को 20 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि युवा स्वयंसेवी विभिन्न गतिविधियों जैसे साक्षरता अभियान, सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए जागरूकता, राज्य व राष्ट्रहित के अभियान, युवाओं को ग्रामीण खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना मुख्यतः शामिल हैं। उन्होंने यह जानकारी देते हुए कहा कि युवा स्वयंसेवकों को नोडल क्लब योजना के तहत मासिक मानदेय दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि युवा स्वयंसेवकों के चयन के लिए विभाग द्वारा एक समिति गठित की गई है। अधिक जानकारी के लिए स्वयंसेवी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-235524 पर सम्पर्क कर सकते है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।