नाहन में बीपीएल सूची के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) सूची में शामिल होने के इच्छुक परिवार 30 अप्रैल तक अपनी पंचायत के सचिव के पास आवेदन जमा कर सकते हैं। बीपीएल परिवारों का अंतिम चयन जुलाई माह में आयोजित होने वाली ग्राम सभा में किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नाहन परमजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि इच्छुक परिवार अपने पंचायत सचिव के पास निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ प्रत्येक परिवार के मुखिया को सादे कागज पर शपथ पत्र और घोषणा-पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

बीडीओ ने बताया कि एसडीएम के आदेशानुसार प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिव, पटवारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो प्राप्त आवेदनों का मौके पर जाकर सत्यापन करेगी। बीपीएल परिवारों का चयन जुलाई माह में आयोजित होने वाली ग्राम सभा में पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। ग्राम सभा में नए निर्धारित मानदंडों के आधार पर पात्र परिवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न होगी।

इससे पूर्व बीपीएल परिवारों का चयन पंचायत प्रधान द्वारा किया जाता था, लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। विभाग ने बीपीएल परिवारों के चयन के लिए नए मानदंड तय किए हैं। इन मानदंडों के अनुसार ऐसे परिवार, जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रुपये से कम है, वे आवेदन के पात्र होंगे।

इसके अतिरिक्त ऐसे परिवार, जिनमें केवल 18 वर्ष से कम आयु के अनाथ बच्चे ही सदस्य हों, या 59 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन ही सदस्य हों, और 18 से 59 वर्ष का कोई व्यस्क सदस्य न हो, वे भी पात्र माने जाएंगे। इसके अलावा महिला मुखिया वाले वे परिवार, जिनमें 18 से 59 वर्ष का कोई पुरुष सदस्य न हो — जिसमें विधवा, अविवाहित, तलाकशुदा या परित्यक्त महिलाएं शामिल हों — तथा जिन परिवारों के मुखिया 50 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता से ग्रस्त हों, वे भी इस सूची में शामिल किए जाएंगे।

बीडीओ परमजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि बीपीएल सूची का अंतिम चयन 15 अक्तूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पात्र परिवारों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन अवश्य करें ताकि उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व अन्य सरकारी लाभों का समय पर लाभ मिल सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।