जेएनवी नाहन में छठीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितम्बर तक

नाहन : जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में कक्षा छठीं की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। जेएनवी प्राचार्य सुरेंदर सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से पहले एवं 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024.25 में जिला नाहन में स्थित किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर सरकारी स्कूल से 5वीं में नियमित विद्यार्थी के रूप में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो।

उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करना चाहता है वह नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in या विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs – school/SIRMOUR/en/home/ पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।