विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए करें 9 तक आवेदन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम  का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए 18 से 25 आयु वर्ग के युवा प्रतिभागी माय भारत पोर्टल के माध्यम से 9 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं ।

जिला युवा अधिकारी सोलन मनीषा शर्मा ने बताया की यह कार्यक्रम जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा, जिसका विषय “आपकी दृष्टि  में विकसित भारत का  क्या अर्थ है”।

इस विषय पर आने वाले वीडियो में से 150 उत्कृष्ट वीडियो का चयन किया जाएगा तथा ये 150 प्रतिभागी जिला स्तर पर भाग ले सकेंगे, जिसका विषय  “एक राष्ट्र एक चुनाव” रखा गया है । इन प्रतिभागियों में से 10 विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।

Demo ---

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में से तीन विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम हेतु किया जाएगा। जिन्हें राष्ट्रीय संसद नई दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

जिला स्तरीय विकसित भारत राष्ट्रीय युवा संसद-2025 के आयोजन के चित्कारा यूनिवर्सिटी को नोडल महाविद्यालय के रूप में नामित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।