शिमला में पटवारी और कानूनगो के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला 15 जनवरीः उपायुक्त कार्यालय शिमला द्वारा पटवारी के 9 पदों और कानूनगो के 11 रिक्त पदों को भरने के लिए सेवानिवृत पात्र और इच्छुक पटवारी और कानूनगो से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 है। यह जानकारी उपायुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत आवेदनकर्ता की आयु 1 जनवरी, 2024 तक 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और उन्हें आवेदन पत्र के साथ सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र जिला शिमला की अधिकारिक वेबसाईट  http://hpshimla.nic.in पर उपलब्ध है और इन पदांे पर पुनः नियुक्ति के लिए सभी नियम और शर्तें आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।