पंकज जयसवाल

माता पद्मावती कॉलेज में फेयरवेल समारोह, प्रेरणा धीमान को मिला मिस फेयरवेल का खिताब

नाहन: माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग में आज एक भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिन जैन और प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।

नर्सिंग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ शुरुआत की, इसके बाद छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में छात्राओं ने हिमाचल लोकगीतों के साथ-साथ पंजाबी, हरियाणवी और राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य किया, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।

maata padmawati colloge of nursing nahan

कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि यह फेयरवेल पार्टी बीएससी चतुर्थ वर्ष, पोस्ट बेसिक और GNM कक्षाओं की छात्राओं के लिए आयोजित की गई है। इस अवसर पर, मिस फेरवल का खिताब प्रेरणा धीमान को, Ms. Attire का खिताब खुशी को और Ms. Personality का खिताब रानी को प्रदान किया गया।

प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।