कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से बताई सरकार की  जनकल्याणकारी  योजनाएं

शिमला, 09 फरवरीः प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को आम जनमानस तक पंहुचाने के उदेश्य से सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधीन कार्यरत फोक मीडिया दल के कलाकारों द्वारा आज भगवती सांस्कृतिक मण्डल शंठा ने ग्राम पंचायत नेरवा तथा ग्राम पंचायत देवत, वंदना कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत शिंगला तथा ग्राम पंचायत ढांसा, जय देव कुर्गण सामाजिक एवं सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत कोटी व दरभोग, पूजा कला मंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत शकराह व ग्राम पंचायत देवनगर, स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा आज टूटीकंडी व फागली तथा जयश्वरी लोक नृत्य कलामंच के कलाकारों द्वारा आज ग्राम पंचायत करालश में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया गया।

सरकार की  जनकल्याणकारी 

कलाकारों ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा आत्मनिर्भर हिमाचल-समृद्ध हिमाचल बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान सरकार द्वारा ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम चलाया गया है, जिसमें आम जनमानस की समस्याओं को सुना जाता है और उनका मौके पर निपटारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त होती है। फोक मीडिया दल के कलाकारों ने समूह गीत “खुशी की लहर है आई“ के माध्यम से पुरानी पेंशन की बहाली, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना तथा विधवा पुनर्विवाह योजना की विस्तृत जानकारी दी।

कलाकारों द्वारा लोगों को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिदिन सायं 6 बजे प्रसारित किए जा रहे हिमाचल समाचार बुलेटिन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिम समाचार ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करे ताकि आप सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर निःशुल्क उपलब्ध है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत नेरवा की प्रधान वनिता, ग्राम पंचायत शकराह के बीडीसी सदस्य प्रेम लाल, ग्राम पंचायत ढांसा के प्रधान देश हुडन, ग्राम पंचायत शिंगला के प्रधान राज कुमार गौतम, ग्राम पंचायत कोटी के प्रधान रमेश चंद, ग्राम पंचायत दरभोग की प्रधान तारा एवं बड़ी संख्या में पंचायत क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।