नाहन : नाहन में डेंगू के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन डेंगू के नए मामले आने के बाद लोगों में भी चिंता बढ़ रही है। अमरपुर मोहल्ला से भी रोज़ नए मामले सामने आ रहे हैं।
डेंगू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग धगेड़ा ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। अभियान को आशा वर्कर के माध्यम से हर घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके तहत आज अमरपुर मोहल्ला में डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने अलग -अलग टीम बना कर लोगों को जागरूक व् डेंगू से बचाव के तरीके बताए। इस मुहीम में स्वास्थ्य शिक्षक कृष्णा राठौर के साथ आशा कार्यकर्ता मीना शर्मा, कुसुम शर्मा , निशा , रितु , शमीम , रेखा , हरविंदर शहनाज़ , अनीता और उमा शामिल थी।

इस अभियान के तहत डेंगू के लक्षणों, बचाव और इलाज के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आशा वर्कर द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत जनता को मच्छरों के ब्रीडिंग स्थलों की सफाई रखने, मलेरिया के लक्षणों को पहचानने और उपचार के लिए स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए संदेश पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
आशा कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने आसपास पानी जमा न होने दें। पानी से भरे गड्ढों में मिट्टी भर दें। टायरों को बिखरे न रहने दें। पानी के सभी बर्तनों, टंकियों को ढक कर रखें। अगर किसी व्यक्ति को डेंगू के लक्षण महसूस होते हैं, तो वह नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार जरूर करवाएं।