नाहन में सहायक आयुक्त ने सद्भावना दिवस पर दिलवाई शपथ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आज नाहन के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त गौरव महाजन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सदभावना शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारे, सहनशीलता, और शांति के लिए कार्य करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान गौरव महाजन ने राजीव गांधी के विचारों और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें राजीव गांधी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राजीव गांधी के योगदानों को याद करते हुए और उनके विचारों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।