बसंत पंचमी के पावन अवसर पर निर्वाण आश्रम रेणुका जी में अखंड रामायण पाठ का समापन

नाहन: जिला के तीर्थ स्थलों पर बसंत पंचमी को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। निर्वाण आश्रम रेणुका जी सहित धार्मिक स्थलों और स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसी कड़ी में रेणुका जी स्थित आदि उदासीन बड़ा अखाड़ा श्री रेणुका जी में बसन्त पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने महंत रणेन्द्र मुनि महाराज से पीला अंग वस्त्र आशीर्वाद स्वरूप प्राप्त किया। निर्वाण आश्रम से जुड़े मोहन चंद्र त्रिपाठी ने बात करते हुए बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर आज यहां अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ है इसके साथ-साथ यहां विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें पीली वस्तुओं को भंडारे में प्रसाद स्वरूप बांटा गया।

निर्वाण आश्रम रेणुका जी

उन्होंने बताया कि भारत में छह ऋतुऐं होती है जिसमें से बसंत ऋतु भी शामिल है। आज से बसंत ऋतु का शुभारंभ हुआ है इसलिए आज के दिन को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े किसी भी नए कार्य को शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है।