ईवीएम और वीवीपैट मशीन के प्रदर्शन से मतदाता किए जागरूक
मंडी। सदर विधानसभा मंडी के मतदान केन्द्र स्थाहन, धवाली बडैहर, खलणु, लगधार, ब्यार, टिल्ली, मनयाणा और चनवारी के मतदाता ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन कर जागरूक किए गए। इसके लिए ग्राम पंचायत टिल्ली, राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं सुराहाटी और मनयाणा में तथा राजकीय उच्च पाठशाला खलणु में ईवीएम और वीवीपैट प्रदर्शन स्थल स्थापित किए गए ...