जेबीटी अध्यापकों के भूतपूर्व सैनिकों की श्रेणी में बैच बाइज़ भरे जाएंगे 12 पद
ऊना – उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के वार्ड में जेबीटी टेट पास के 12 पद बैच बाइज़ भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि अनारक्षित वर्ग में 4 पद 31.12.2018 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 1 पद, एससी वर्ग में स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी ...