नाहन : आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) ने आज को 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए । नाहन शहर के कारमल काॅन्वेंट स्कूल (Carmel Convent School Nahan) का परिणाम 100 फीसदी रहा। अवस्यु शर्मा ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टाॅप किया है। वहीं, 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अवन्तिका दूसरे स्थान पर रही। तृतीय स्थान स्वस्ति ठाकुर को मिला जिन्होंने परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
इस साल सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं, कक्षा 10वीं के लिए 28 मार्च और कक्षा 12वीं के लिए 3 अप्रैल को समाप्त हुई थी। इस साल कक्षा 12वीं में 98.19 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है, वहीं कक्षा 10वीं में 99.47 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।