नाहन : स्थानीय ए.वी.एन. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में इस शैक्षणिक सत्र की त्रैमासिक अंतर सदन पाठ्य सहगामी गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य के.के. चन्दोला ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सहगामी गतिविधियों में भाग लेने का भरपूर अवसर दिया जाता है, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। इस त्रैमासिक अंतर सदन आयोजन में एकल गीत, एकल गान, एकल नृत्य, भाषण, हिंदी एवं अंग्रेजी सुलेख लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

एकल गान प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अयान अंसारी ने पहला, एंजल ने दूसरा और धानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर व सीनियर सैकेंडरी वर्ग में अवंतिका और रेहाना ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आरूषी और चेतन ने दूसरा तथा समीक्षा और ध्रुव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से कार्यिक ने पहला, दिव्या ने दूसरा और किंजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, सीनियर और सीनियर सैकेंडरी वर्ग में आरूही और अहाना ने प्रथम, हर्षिता और परिधि ने द्वितीय तथा रोहिनी और चैतन्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में गरिमा प्रथम, आभार द्वितीय और अदिति तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में सना ने पहला, आवनी ने दूसरा और त्वेशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में वेरोनिका ने प्रथम, एंजल ने द्वितीय और दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में ऊर्वशी प्रथम, हर्षिता द्वितीय और समीक्षा तृतीय रहीं।
चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से किंजल ने प्रथम, सक्षम ने द्वितीय और सानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में साधना प्रथम, समीक्षा द्वितीय और हर्षिता तृतीय स्थान पर रहीं।
भाषण प्रतियोगिता, जो कि “जैव विविधता संरक्षण” विषय पर आधारित थी, उसमें जूनियर वर्ग में अदिति ने पहला, मिशीता ने दूसरा और अरनव शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में अक्षरा ने प्रथम, अनिका ने द्वितीय और तोशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य के.के. चन्दोला ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।