नाहन : चाइल्ड लेबर के खिलाफ शमशेर स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने एक अनूठी पहल शुरू की है। प्रधानाचार्य ने स्कूल की दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से चाइल्ड लेबर के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है ताकि चाइल्ड लेबर को जड़ से खत्म किया जा सके।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा चाइल्ड लेबर पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद आज भी बाजार में चाइल्ड लेबर देखी जा रही है जिसके लिए आम नागरिक भी जिम्मेदार है। जिसको देखते हुए उन्होंने स्कूल की दीवारों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को चाइल्ड लेबर के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसके अलावा उनके द्वारा स्कूल में चाइल्ड लेबर को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता और रैली के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि चाइल्ड लेबर को जड़ से खत्म किया जा सके और जो बच्चे चाइल्ड लेबर के तहत काम कर रहे हैं उन्हें शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई है उनकी इस मुहीम से समाज में फर्क पड़ेगा।