नाहन के शमशेर स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

नाहन : नाहन के ऐतिहासिक शमशेर स्कूल में पर्यावरण समिति द्वारा बच्चों को नशे के बारे में जागरूक करने की मकसद से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा विशेष रूप से मौजूद रहे।

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है क्योंकि नशे की बुराई उनके जीवन को सीमित कर देती है। उन्होंने कहा कि युवा के पास एक बहुत बड़ी दुनिया होती है मगर यदि वह नशे की लत में पड़ जाता है तो उसका सब कुछ बर्बाद हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशा गंदी आदत है। नशे के पदार्थों के सेवन से समय से पहले मौत हो सकती है।

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में पुलिस विभाग लगातार नशे की रोकथाम के लिए काम कर रहा है और नशा कारोबारी के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है ।उन्होंने कहा कि परिवार पहली कड़ी है और बच्चों को जागरूक करना परिवार की पहली जिम्मेवारी है ताकि बच्चे नशे की तरफ ना बढ़े।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।