नाहन : राजकीय उच्च विद्यालय कानसर में आज बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि हरि सिंह नेगी और विशिष्ट अतिथि नरेश शर्मा रहे। मेले में एसएमसी अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह नेगी और एमसी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इस आयोजन को विद्यालय प्रभारी किशोरी लाल शर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
बाल मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। क्विज प्रतियोगिता में, राजकीय उच्च विद्यालय कानसर के निवेश और ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर जीएमसी विद्यालय के आर्यन और सुहाना रहे। लघु नाटिका प्रतियोगिता में भी कानसर के छात्र विजेता रहे।
एकल गीत में, चियामिमियाना के आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और द्वितीय स्थान पर कानसर की दीपिका रहीं। समूह गीत प्रतियोगिता में भी कानसर का दबदबा रहा, जहां उन्होंने प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान हासिल किए।
टीएलएम (शिक्षण सहायक सामग्री) प्रतियोगिता में, गुंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और संस्कृति ने द्वितीय स्थान हासिल किया। साइंस एग्जीबिशन में चियामिमियाना के अंशुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह बाल मेला छात्रों के लिए एक उत्साहजनक अवसर रहा, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन किया।