नाहन: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की लानाचेता शाखा द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से आज ग्राम लानाचेता में एक दिवसीय बैंकिग साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में शाखा प्रबंधक कंवर ने हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की विभिन्न वित्तीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कि | इस शिविर में सरस्वती स्वयं सहायता समूह और जय कालू भाट स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने विशेष रूप से भाग लिया |
शाखा प्रबंधक द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को समूह के लेखा विवरण और रिकार्ड के रख रखाव की जानकारी प्रदान की | इस अवसर पर अमित राणा , दीपक तोमर , ने भी बैंकिग के विषय पर विभन्न जानकारियां प्रदान की |