सिरमौर की अंडर-23 (3×3) बास्केटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

नाहन :जिला सिरमौर की अंडर-23 बास्केटबॉल (3×3) टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सफलतापूर्वक कर लिया गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 25 मई को जिला कांगड़ा में आयोजित की जाएगी, जिसमें सिरमौर की दोनों लड़कों व लड़कियों की टीमें प्रतिनिधित्व करेंगी। यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राकेश कुमार ने दी।

नाहन में हुए चयन ट्रायल्स के बाद लड़कों के वर्ग में लक्ष्य (पांवटा साहिब) तथा अमित, अनिरुद्ध और नीतिक (सभी नाहन) से चयनित किए गए हैं। इन युवा खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

वहीं, लड़कियों के वर्ग में सभी चयनित खिलाड़ी पांवटा साहिब से हैं। इनमें गुरुनील कौर, जसलीन कौर, हरमन कौर और जसलीन कौर (दूसरी) का नाम शामिल है। इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने ट्रायल्स में उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन कर चयन समिति का ध्यान आकर्षित किया।

टीम चयन के इस मौके पर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा, कंवर अभय सिंह, राकेश चौहान, गुरनाम सिंह, इकबाल कौर, रोहित सैनी, सलीम अहमद सहित संघ के सभी पदाधिकारी और कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और सिरमौर का नाम रोशन करने की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा और सचिव राकेश कुमार ने कहा, “यह सिरमौर के लिए गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी राज्य स्तर पर भाग ले रहे हैं। हम सभी को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है ।”

टीम कल ही जिला से रवाना होगी और कांगड़ा में होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।