सिरमौर में बीसीजी वैक्सीनेशन का कार्य जोरो पर

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीसीजी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। टीबी रोग की रोकथाम के लिए शुरू किए गए वयस्क बीसीजी वैक्सीनेशन का कार्य पूरे सिरमौर जिला में पिछले कई दिनों से चल रहा है। नाहन शहर में आज दो स्थानों पर पात्र लोगों को बड़ी संख्या में बीसीजी वैक्सीन लगाई गई।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने बताया कि नाहन के धगेडा ब्लॉक में लगातार बीसीजी वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है और अभी तक इस ब्लॉक में 3085 वयस्क लोगों का बीसीजी वैक्सीनेशन हो चुका है।

BCG sirmour

उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण अभियान के तहत 60 साल से ऊपर की आयु के चिन्हित लोगों के साथ साथ धूम्रपान करने वाले लोगो का वेक्सिनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है जो पिछले 5 सालों के दौरान टीबी से ग्रसित रहे है।

उन्होंने कहा कि लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि पात्र लोग अपना वैक्सीनेशन लगवाएं और किसी भी तरीके से यह वैक्सीन लोगों के लिए नुकसानदायक नहीं है।
सिरमौर जिला में कुल 35243 चिन्हित लोगों को बीसीजी की वैक्सीन लगाई जानी है।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more