1.36 एन.पी.एस कर्मचारियों को दिया पुरानी पेंशन योजना का लाभ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन, 9 फरवरी: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध अक्षिता कला मंच के कलाकारों द्वारा आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पौधना व ग्राम पंचायत मही में लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रम, नीतियों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
अक्षिता कला मंच के कलाकारों द्वारा लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। लोगों को अवगत करवाया गया कि प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप 10 में से 03 गारंटियों को पूरा कर दिया है। हिमाचल के विकास में कर्मचारियों का बहुमूल्य योगदान है। प्रदेश सरकार ने अपने लगभग 1.36 एन.पी.एस कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करते हुए उन्हें पुरानी पेंशन योजना प्रदान की है।

कलाकारों ने लोगों को राज्य सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, मुख्यमंत्री सबल योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया।
कलाकारों ने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। लोगों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पौधना की प्रधान अनीता देवी, ग्राम पंचायत मही की प्रधान अंजू कौंडल, ग्राम पंचायत पौधना के उप प्रधान संजीव कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।