उपायुक्त की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यबल की मीटिंग आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन, 18 दिसम्बर। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा है कि जिला सिरमौर में लिंग अनुपात गत वर्ष की अपेक्षा बेहतर हुआ है उन्होने बताया कि वर्ष 2022-23 में यह अनुपरात 978 था वहीं इस वर्ष अभी तक यह अनुपात 1027 है। यद्यपि पहले के मुकाबले वर्तमान में समाज में बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण देखने को मिल रहा है परन्तु हम सभी को मिलकर इस दिशा में और अधिक बेहतर तथा ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है।
उपायुक्त सिरमौर के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय कार्यबल समीति की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सुमित खिमटा ने की। उपायुक्त ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की जानकारी सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुचाने के निर्देश दिये ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा चलाई गई इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।