भारत विकास परिषद सोलन ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारत विकास परिषद सोलन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कारगिल बस्ती धोबी घाट तथा झुग्गी बस्ती वायपास सोलन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्था द्वारा 50 बालिकाओं को वस्त्र, राशन तथा लेखन सामग्री का वितरण किया। भारत विकास परिषद सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला तथा महिला संयोजिका अन्नपूर्णा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

भारत विकास परिषद सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला ने बताया कि परिषद ने धोबीघाट स्थित कारगिल बस्ती में 30 बालिकाओं को वस्त्र, राशन तथा अन्य  सामग्री वितरित की। साथ ही झुग्गी बस्ती वायपास सोलन में 50  से भी ज्यादा  बालिकाओं तथा अन्यों को मिष्ठान, बिस्कुट तथा अन्य सामग्री के 50 पैकेट्स वितरित किये।

परिषद के मीडिया कोऑर्डिनेटर तथा सचिव डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बतया कि भारत विकास परिषद सोलन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महिला सहभागिता एवं सेवा का एक भाग था। भारत विकास परिषद सोलन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण तथा सहभागिता का सन्देश दिया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र शर्मा, डॉ.मुकेश प्रभाकर, नरेश गुप्ता, अमर सिंह  वोहरा,अशोक टंडन, हिमांशु, पवन शर्मा, उषा शर्मा, उमा टंडन, श्रीमती वोहरा, रजनी प्रभाकर तथा नेहा ठाकुर और स्थानीय आंगन वाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्यों ने भाग लिया।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।