सोलन: भारत विकास परिषद सोलन ने 700 तुलसी के पौधे वितरित किए। वितरित किए गए पौधों में राम और श्याम दोनों तरह की तुलसी के पौधे शामिल हैं। भारत विकास परिषद सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण केंथला ने बताया कि ये सभी पौधे निःशुल्क वितरित किए गए। भारत विकास परिषद सोलन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी डा. रामगोपाल शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद सोलन पिछले 30-40 वर्षो से तुलसी वितरण कार्यक्रम कर रही है। इस प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन आर.पी.एस.रोहिला तथा समिति में ब्रज मोहन सरकेक, डा.मुकेश प्रभाकर और सावित्री शर्मा शामिल रहे ।
तीन नए सदस्य सुशील जनारथा, राजन जैन, डी के जैन ने भी भारत विकास परिषद की सदस्यता ग्रहण की है। कार्यक्रम के बाद होटल मयूर में बैठक का आयोजन भी किया गया। इसमें नए सदस्यों का स्वागत तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद किया गया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। अगस्त माह के पहले पखवाड़े में वृक्षारोपण कार्यक्रम को अंगीकृत गांव बोहली में करवाने का निर्णय हुआ।
इस कार्यक्रम में अजय ठाकुर, अशोक टंडन, डा.महेन्द्र शर्मा, पवन गुप्ता, सुरेश बंसल, नरेश गुप्ता, डा.डी. सी.गुलेरिया, कमल किशोर शर्मा, कमलेश कंवर, रंजन महाजन, हरीश कुमार शर्मा, गणेश दत्त, राम अवतार तिवारी, नीलम शर्मा, दीपांजली शर्मा, डा.रजनी, सूरज प्रकाश पाल, कैलाश शर्मा, दीपक कंवर, प्रियंका मित्तल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।