सोलन: भारत विकास परिषद् सोलन द्वारा रा.व.मा.पा. डगशाई में गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन एवं छात्रवृति योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा वन्देमातरम के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रिंसिपल राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त कमल किशोर शर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला ने की।
गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन देवेन्द्र गुप्ता तथा छात्रवृति प्रोजेक्ट इंजिनियर नरेश गुप्ता के सौजन्य से संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारत विकास परिषद् के सदस्य, विद्यालय का स्टाफ, विद्यार्थी तथा एस.एम.सी के सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. राम गोपाल शर्मा तथा डॉ. मुकेश प्रभाकर द्वारा मंच का संचालन किया गया और भारत विकास परिषद सोलन के वित्त सचिव अजय ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।
क्या है गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन प्रोजेक्ट :
भारत विकास परिषद सोलन के सचिव और मीडिया प्रभारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि भारतीय शिक्षा एवं जीवन दर्शन में जहाँ गुरु का स्थान सर्वोपरी और वन्दनीय है, वहीँ छात्र भी महत्वपूर्ण और अभिनंदनीय है। गुरुकुलीय परम्परा में परस्पर सम्मान का यह आत्मीय भाव बहुत गहरा था। कालान्तर में मैकाले की शिक्षा पद्धति नें इस ताने–बाने को तोड़ने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से इस भाव को पुनर्जीवित करने का प्रयास देश भर में किया जा रहा है। विद्यार्थिओं द्वारा पुष्प भेंट कर गुरुओं का वंदन किया तथा गुरुओं ने छात्रों को आशीष देकर उनका अभिनन्दन किया।
देवेन्द्र गुप्ता द्वारा गुरु की महिमा पर विचार :
गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन देवेन्द्र गुप्ता द्वारा गुरु की महिमा पर विचार भी रखे गए। विकास मित्र बनने के लिए उन्हें प्रान्त की तरफ से महासचिव अशोक टंडन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
छात्रवृति प्रोजेक्ट के तहत इन छात्राओं को दिया सहयोग:
इंजिनियर नरेश गुप्ता का रहा सौजन्य-परिषद् आर्थिक तथा सामाजिक रूप से कमजोर तथा पठन –पाठन एवं अन्य क्षेत्रों में आगे छात्राओं को छात्रवृति प्रदान भी करती है, जिससे उनको पढाई में कुछ सहयोग मिल सकें। सामाजिक दायित्व निर्वहन का यह प्रकल्प है। इसके तहत नरेश कुमार गुप्ता के सौजन्य से भारत विकास परिषद् ने कक्षा 12वी की छात्रा हिमानी को पांच हज़ार, तथा कक्षा 11वी की छात्रा सृष्ठि को भी पांच हज़ार, 12वीं की छात्रा मुक्ति को दो हज़ार, 11वीं की छात्रा शगुन को भी दो हज़ार तथा 7 वीं की छात्रा नीलम को एक हज़ार तथा 8वीं की छात्रा प्रीति को पांच की राशी छात्रवृति में प्रदान की गई।
विद्यार्थिओं द्वारा सांस्क्रतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने ईश्वर वंदना, स्वागत गीत, पहाड़ी नाटी, राधा कृष्ण नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किय गए। अन्य क्षेत्रों में उत्त्कृष्ट विदियार्थियों को भी भारत विकास परिषद सोलन द्वारा पुरस्कार प्रदान किय गए।
ये कार्यक्रम करवा चुकी है परिषद्:
भारत विकास परिषद् के सचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद् सोलन अभी तक तुलसी–वितरण, महिला सम्मेलन, वृक्षारोपण तथा भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट तथा अब गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन एवं छात्रवृति योजना कार्यक्रम का आयोजन करवा चुकी है। जिसमें परोक्ष-अपरोक्ष रूप से पांच हज़ार से अधिक लोगों की सेवा हुई। ऐसी विविधता से भरी संस्थाए विरली ही है।
ये रहे शामिल :
गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन एवं छात्रवृति योजना कार्यक्रम में हिमाचल प्रान्त के महासचिव अशोक टंडन, अशोक कुमार सैनी, सावित्री शर्मा, डॉ. रजनी प्रभाकर, अजय सूद, विद्यालय परिवार से चन्द्र देव ठाकुर, राधा शर्मा, कमलेश वर्मा, भूपेन्द्र, देवी चंद,अश्वनी,मनी राम, प्रताप नेगी, निवेदिता एवं स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।