Hills Post

सोलन कॉलेज में भाव तरंग कार्यक्रम का आयोजन

Demo ---

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन में  इतिहास, चित्रकला और संगीत विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘भाव तरंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.रीता शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि वशिष्ठ अतिथि के रुप में डॉ. शिवानी शर्मा, राजकीय महाविद्यालय पझौता  उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व पाषाण कालीन औजारों के मॉडल, ऐतिहासिक सिक्के, चित्र प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सितार वादन, लोक गायन, शास्त्रीय तथा लोकनृत्य जैसे गिद्दा, राजस्थानी तथा नाटी इतिहास, चित्रकला तथा संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई।  

solan college event

मुख्यातिथि डॉ. रीता शर्मा  द्वारा इतिहास , चित्रकला व संगीत की उपयोगिता को समझाते हुए विद्यार्थियों को सोलन जिले के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करने के लिए तथा उनका इतिहास जानने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा वशिष्ठ अतिथि डॉ. शिवानी शर्मा द्वारा इतिहास ,चित्रकला व संगीत तथा संस्कृति पर अपने विचार और अपने शोधकार्य को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया।

बाद में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं और चित्र कला के विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार तथा अन्य विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर  मुख्यातिथि ने डॉ. चमन शर्मा, प्रो. प्रमोद, डॉ.  विजेश पांडे और डॉ.  वंदना को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Demo ---