नाहन : कांशी वाला स्थित अंबेडकर भवन की खस्ताहाल स्थिति को लेकर आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला सिरमौर का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश सिरमौर से मिला और उन्हें भवन की दुर्दशा के संबंध में एक शिकायत पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के लोकसभा शिमला प्रभारी सुरेंद्र सिंह धर्मा ने किया। उन्होंने जिलाधीश को अवगत कराया कि यह भवन बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति और बहुजन समाज की गरिमा से जुड़ा हुआ है, लेकिन इसकी वर्तमान स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। भवन की दीवारों पर दरारें हैं, रंग-रोगन धूमिल हो चुका है और आसपास की सफाई व्यवस्था भी बदहाल है।

धर्मा ने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि बहुजन समाज के लिए प्रेरणा और आत्मसम्मान का स्रोत हैं। उनके नाम पर बने भवनों की यह हालत न सिर्फ प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक है।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि भवन की मरम्मत, साफ-सफाई, सुरक्षा और नियमित देखरेख को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भवन में सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और बहुजन समाज से जुड़े आयोजनों के लिए गतिविधियाँ चलाई जानी चाहिएं, ताकि यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना न रहकर, विचारों का केंद्र बन सके।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को जिलाधीश सिरमौर ने गंभीरता से लिया और भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच की जाएगी तथा भवन के रखरखाव से जुड़े उचित कदम जल्द उठाए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के लोकसभा शिमला प्रभारी सुरेंद्र सिंह धर्मा, जिला अध्यक्ष अंकुश कुमार, संगठन मंत्री दिनेश ठाकुर, मीडिया प्रभारी कंवर पाल सहित अन्य स्थानीय सदस्य एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि अंबेडकर भवन की स्थिति को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द इसकी मरम्मत एवं नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।