नाहन: 2 फरवरी को भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन आयोजित करेगा भाषण और क्विज़ प्रतियोगिता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन, जिला सिरमौर, 2 फरवरी 2025 को नाहन के प्रताप भवन में भाषण और प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से एससी, एसटी और अल्पसंख्यक (माइनॉरिटी) समुदाय के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, जिनकी आयु 35 वर्ष से कम है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बहुजन महापुरुषों और उनके योगदान के प्रति जागरूक करना, उनके व्यक्तित्व विकास में सहायता करना और जातिवाद, आरक्षण तथा संविधान निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा को बढ़ावा देना है। यह जानकारी आज भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के सुरेंदर धर्मा ने दी।

भाषण प्रतियोगिता के लिए तीन विषय तय किए गए हैं: “जातिवाद किस तरह देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है,” “आरक्षण क्यों जरूरी है,” और “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन संघर्ष, संविधान निर्माण में उनका योगदान और बलिदान।” प्रतिभागी इनमें से किसी एक विषय पर अपना भाषण प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं, क्विज़ प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे, जिनमें भारत का संविधान, बहुजन महापुरुषों और महान नारियों जैसे संत रविदास, संत कबीर, महर्षि वाल्मीकि, सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले, फूलन देवी, गौतम बुद्ध, शाहू जी महाराज, रामास्वामी पेरियार और बाबा साहेब अंबेडकर जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

सुरेंदर ने बताया कि प्रतियोगिता का आरंभ सुबह 10:00 बजे होगा, और प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे सुबह 9:30 बजे तक पहुंचकर अपना नाम दर्ज करवा लें। भाषण प्रतियोगिता के बाद छात्रों का पर्सनालिटी टेस्ट भी लिया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। भाषण और क्विज़ दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹1500, द्वितीय को ₹1000, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 की धनराशि दी जाएगी।

दूरदराज से आने वाले छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने एससी, एसटी और माइनॉरिटी समुदाय के सभी छात्रों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए 2 फरवरी को नाहन के प्रताप भवन में अवश्य पहुंचे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।