नाहन में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने छात्रों के लिए भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा जिला सिरमौर में एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नाहन स्थित प्रताप भवन में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिशुपाल ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रीतम सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में हंसराज मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं में जागरूकता फैलाना और उन्हें सामाजिक स्थिति के प्रति सजग करना था।

भाषण प्रतियोगिता में मोहन सिंह ने प्रथम स्थान, तमन्ना ने द्वितीय स्थान और सानवी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रमेश चंद्र ने प्रथम स्थान, अंजलि ने द्वितीय स्थान और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Demo ---

भारत एकता मिशन के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह धर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि यह युवा समाज की वास्तविकताओं को समझें और महापुरुषों के संघर्ष से प्रेरणा लेकर अपनी सामाजिक स्थिति को मजबूत करें।”

शिशुपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और जागरूकता ही समाज में बदलाव ला सकती है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और समाज में फैली असमानताओं के खिलाफ आवाज उठाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।