नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती आमवाला सैनवाला पंचायत में आज भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। इस पुस्तकालय के निर्माण से स्थानीय बच्चों और युवाओं को घर द्वार पर पुस्तकालय की सुविधा उपलब्ध होगी।
स्थानीय पंचायत प्रधान संदीपक तोमर ने बताया कि लंबे समय से पंचायत में पुस्तकालय निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहे थे। इसी कड़ी में उन्होंने जिला परिषद की बनकला की जिला परिषद सदस्य से धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था। आग्रह को स्वीकार करते हुए जिला परिषद सदस्य ने उन्हें ₹200000 की राशि प्रदान की जिससे इस भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी का निर्माण किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले बच्चों को लाइब्रेरी की सुविधा प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ता था जिसकी वजह से युवाओं और बच्चों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था और समय भी बर्बाद होता था। उन्होंने क्षेत्र के समृद्ध लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि यथा शक्ति पुस्तकालय में पुस्तकों को दान करें ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों को लाभ मिल सके और अखंड भारत निर्माण के लिए नई तस्वीर पेश कर सके।
इस अवसर पर पुस्तक भेंटकर्ता एवं साहित्यकार चिरआनंद ने बताया कि यह पहली पंचायत होगी जहां पंचायत ने बच्चों के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया हो। इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रधान को शुभकामनाएं दी और उन्होंने अन्य लोगों से भी पुस्तकालय में पुस्तक दान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में अलग-अलग प्रकार की पुस्तक होनी चाहिए जिसमें साहित्य दर्शन समाचार पत्र आदि शामिल है। ताकि बच्चे यहां पहुंच कर ज्ञानवर्धन कर सकें।