पांवटा साहिब में 20 लाख के फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई: आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : माजरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित नेगी, जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के रिखणीखोल का रहने वाला है, पांवटा साहिब की एक फैक्ट्री से 20 लाख रुपये की ठगी करके फरार हो गया था।

माजरा पुलिस की एक टीम, जिसमें ASI आशीष कुमार, HC सुरिंदर कुमार, HASI राजिंदर और कांस्टेबल अमरजोत सिंह शामिल थे, ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस टीम ने लगातार प्रयासों के बाद आरोपी को दबोच लिया और उसे पांवटा साहिब लाया गया।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह धोखाधड़ी किस तरीके से की और क्या इस मामले में कोई और लोग शामिल हैं।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।