नाहन : क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) पांवटा साहिब की टीम ने मंगलवार सुबह बंगराण क्षेत्र में एक व्यापक अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की। सुबह 6 बजे शुरू हुआ यह अभियान कई घंटों तक चला, जिसमें ओवरलोडिंग, दस्तावेज़ों की कमी और अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर शिकंजा कसा गया। इस दौरान आरटीओ ने लगभग 12 लाख रुपये का जुर्माना किया।
आरटीओ अधिकारी सोना चौहान के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में बिना फिटनेस और बीमा के सड़कों पर दौड़ रहे 14 ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, अन्य राज्यों से आकर बिना किसी वैध दस्तावेज़ के पांवटा साहिब क्षेत्र में चल रहे 2 और ई-रिक्शा भी जब्त किए गए। कार्रवाई यहीं नहीं रुकी, ओवरलोडिंग और आवश्यक दस्तावेज़ों के अभाव में 3 ट्रैक्टरों को भी इम्पाउंड किया गया।

आरटीओ टीम ने निर्धारित सीमा से अधिक माल का परिवहन कर रहे 30 ओवरलोड ट्रकों का भी चालान किया, जो सड़क सुरक्षा नियमों का सीधा उल्लंघन था। अधिकारी सोना चौहान ने बताया कि इस अभियान में ₹4,13,500 की राशि मौके पर ही वसूल की गई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह की नियमित जांच आगे भी जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जांच के दौरान एक गंभीर मुद्दा भी सामने आया। बंगराण क्षेत्र में एक पुल ऐसा पाया गया जो केवल हल्के वाहनों के लिए ही स्वीकृत है, लेकिन उस पर से भारी वाहनों की आवाजाही लगातार हो रही थी। आरटीओ ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) से तत्काल ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है, क्योंकि भारी वाहनों की आवाजाही से पुल की संरचना को खतरा है और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।
इस विशेष अभियान को सफल बनाने में आरटीओ सोना चौहान के साथ मुन्ना लाल, देवेंद्र, हरजीत, श्याम, राम बहादुर, धर्मेंद्र, थमेश और राजेश जैसे अनुभवी अधिकारियों की टीम शामिल थी।
आरटीओ सोना चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जो भी वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बड़े अभियान से क्षेत्र में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।