नाहन : सिरमौर जिले की दो प्रमुख कृषि उपज मंडियों नाहन (SMY) और पांवटा साहिब (PMY) में 26 जुलाई 2025 को सब्ज़ियों और फलों के थोक रेट में बड़ा अंतर देखने को मिला। खास तौर पर नाशपाती, टमाटर, केला और आलू जैसे उत्पादों के दामों में ₹15 से ₹35 प्रति किलो तक का अंतर रहा।
सबसे ज़्यादा फर्क नाशपाती के दामों में देखा गया। पांवटा साहिब मंडी में इसका मोडल रेट ₹70/किलो रहा, जबकि नाहन मंडी में यह ₹35/किलो दर्ज किया गया, यानी दोनों मंडियों के बीच ₹35 प्रति किलो का अंतर रहा। इसी तरह टमाटर पांवटा में ₹45/किलो और नाहन में ₹28/किलो के भाव बिका, जो ₹17 प्रति किलो का अंतर दिखाता है। केला पांवटा में ₹55 और नाहन में ₹38 प्रति किलो रहा। वहीं आलू नाहन में ₹18/किलो और पांवटा में ₹33/किलो तक पहुंच गया।

दूसरी ओर, कुछ फलों में नाहन मंडी महंगी रही। उदाहरण के लिए सेब नाहन में ₹100/किलो और पांवटा में ₹90/किलो के भाव पर बिका। नींबू में भी ₹10 प्रति किलो का अंतर रहा , नाहन में ₹65 और पांवटा में ₹55 प्रति किलो। वहीं कुछ सब्ज़ियों जैसे बैंगन, गाजर, खीरा और स्पंज गार्ड में दोनों मंडियों के भाव लगभग समान रहे, यानी ₹25–₹32 प्रति किलो के बीच।
खास बात यह रही कि पांवटा मंडी में हरी अदरक (₹70/किलो), कोलोकैसिया (₹32), कटहल (₹11), आम (₹25) और पालक (₹31) जैसे उत्पाद उपलब्ध रहे, जो नाहन मंडी के रेट लिस्ट में शामिल नहीं थे। वहीं अनार सिर्फ नाहन मंडी में उपलब्ध रहा, जिसका मोडल रेट ₹180/किलो दर्ज हुआ।
मंडी विश्लेषकों के अनुसार, बारिश और ट्रांसपोर्ट की बाधाओं के चलते कुछ सब्ज़ियों और फलों की मंडियों में पहुंच सीमित रही, जिससे पांवटा में कई उत्पाद महंगे रहे। वहीं सेब और नींबू की बड़ी खेप नाहन में उतरने से वहां इन फलों के भाव अपेक्षाकृत अधिक रहे।
किसानों और व्यापारियों के लिए सलाह दी गई है कि वे नाशपाती, केला, टमाटर और आलू जैसी फसलें पांवटा में बेचें, जहां इनका भाव बेहतर है। वहीं सेब, नींबू और अनार की खरीद नाहन मंडी से करना फायदे का सौदा हो सकता है। यदि मौसम सामान्य रहा तो सब्ज़ियों के दामों में स्थिरता आएगी, जबकि फलों में अंतर बना रह सकता है।