शिलाई के यशस्वी नेगी की बड़ी छलांग: UIT प्रवेश परीक्षा में देश के टॉप 5 में जगह बनाई

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई गांव से ताल्लुक रखने वाले प्रतिभावान छात्र यशस्वी नेगी ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के बल पर एक बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। यशस्वी ने HPU – University Institute of Technology (UIT) की बी.टेक प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है।

परिवार और पृष्ठभूमि
यशस्वी नेगी शिलाई गांव के निवासी हैं। उनके पिता इंजीनियर बहादुर सिंह नेगी हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता श्रीमती कल्पना नेगी एक गृहिणी हैं। परिवार ने यशस्वी की शिक्षा और लक्ष्य के प्रति हमेशा समर्पित सहयोग दिया, जो उनकी सफलता में एक महत्वपूर्ण आधार रहा।

UIT प्रवेश परीक्षा

शिक्षा की शुरुआत शिलाई से
यशस्वी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बाल भारती पब्लिक स्कूल, शिलाई से प्राप्त की। शुरू से ही वे पढ़ाई में उत्कृष्ट रहे। उनके शिक्षक उन्हें एक अनुशासित, आत्मविश्वासी और परिश्रमी छात्र के रूप में याद करते हैं। इसके बाद उन्होंने कैरियर अकादमी, नाहन से नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में 10+2 की पढ़ाई पूरी की और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी अनुकरणीय प्रदर्शन किया।

खेलों में भी अव्वल
शिक्षा के साथ-साथ यशस्वी बैडमिंटन के कुशल खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और खेलों में भी उतना ही अनुशासन और संतुलन बनाए रखा है जितना पढ़ाई में।

एक प्रेरणादायक उदाहरण
यशस्वी नेगी की सफलता ने हाटी जनजातीय क्षेत्र, विशेष रूप से शिलाई जैसी सीमांत तहसीलों के युवाओं के लिए एक सशक्त प्रेरणा का कार्य किया है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर हो, तो किसी भी पृष्ठभूमि से आकर भी राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की जा सकती है।

क्षेत्र में खुशी की लहर
यशस्वी की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और क्षेत्र के नागरिकों ने गर्व और प्रसन्नता व्यक्त की है। शिलाई क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने इसे “शिलाई की प्रतिभा का प्रतीक” बताते हुए अन्य युवाओं को भी इसी तरह प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।