नाहन में भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन: राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों—त्रिलोकपुर, धारटीधार और माता कटासन—से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने की और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी शुरू से ही परिवारवाद से घिरी हुई है। गांधी परिवार के इर्द-गिर्द ही कांग्रेस की पूरी राजनीति चलती है, जबकि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, जिसके लिए सिर्फ देश पहले है।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों पर परिवारवाद हावी है।

डॉ. बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “इस सरकार का कार्यकाल बेहद दुखद रहा है। जिस स्थिति में इस सरकार ने प्रदेश को लाकर खड़ा किया है, वह निंदनीय है। मौजूदा सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में करीब 33 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया है और इस वित्तीय वर्ष के पहले ही सप्ताह में 900 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों से हिमाचल को करोड़ों रुपये की मदद दे रही है, जिससे सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, फोरलेन का निर्माण हो रहा है और रेलवे का विस्तार हो रहा है। इसके बावजूद कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार की आलोचना करने से नहीं चूकते।

विमल नेगी मौत मामले को लेकर भी राजीव बिंदल ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “इंजीनियर विमल नेगी के परिवार और पूरे प्रदेश की जनता चाहती है कि इस मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच हो, ताकि सभी तथ्य सामने आ सकें। लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री ने कल जो बयान दिया, वह बेहद निंदनीय है।” बिंदल ने इस मामले में सरकार की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर त्रिलोकपुर नाहन मंडल के अध्यक्ष सुशील शर्मा, धारटीधार नाहन मंडल के अध्यक्ष संजय पुंडीर, माता कटासन नाहन मंडल के अध्यक्ष मलकियत सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, आर.आर. शर्मा, सुलेमान मनीष, कुलदीप ठाकुर, अलका गर्ग, नीति अग्रवाल, धीरज, राजीव संदीपक, राकेश गर्ग, बृजेश गोयल सहित बड़ी संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और लक्ष्यों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।