नाहन में नगर परिषद कार्यकारी पर भाजपा पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप

नाहन : देश की सबसे दूसरी पुरानी नगर परिषद नाहन में भाजपा समर्थित पार्षद और नगर परिषद के कार्यकारी आमने-सामने आ गए है। आज भाजपा समर्थित पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद के कार्यों को गंभीरता से नहीं लेते जिससे शहर के विकास कार्यों में रोक लगी हुई है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पार्षदों ने बताया कि पिछले लंबे समय से कई ऐसे प्रस्ताव जो नगर परिषद की मासिक बैठक में विकास कार्य को लेकर पारित किए गए मगर उनको आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है । उन्होंने कहा कि 80% ऐसे विकास कार्य पर काम नहीं शुरू हुआ है जिनको नगर परिषद की हाउस द्वारा पारित किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नियमों को दरकिनार कर कई काम शुरू भी किए गए है जिनको शुरू नहीं किया जा सकता था।

bjp ward member nahan

भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर परिषद से जुड़े किसी भी मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्रस्ताव कार्यकारी अधिकारी के सामने रखे गए थे जिसमें आवश्यक कार्रवाई कमेटी के नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगो के खिलाफ की जानी थी मगर उनके द्वारा वह कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद के महिला केंद्र में रात के समय कुछ पुरुष के जाने का मामला सामने आया था और उस पर कार्रवाई की मांग की गई थी। मगर कार्यकारी अधिकारी द्वारा आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।