भाजपा ED और IT का दुरूपयोग कर रही, प्रदेश बदनाम हुआ बोले जगत सिंह नेगी

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के लिए ED और इनकम टैक्स का दुरूपयोग किया है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब चुनाव को प्रभावित करने के लिए चुनाव के दिनों में ED और इनकम टैक्स के छापे पड़े।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के बाद से लगातार सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा, लेकिन उन्हें असफलता ही मिली है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाभ लेना ही भाजपा का नेशनल एजेंडा बना हुआ है। जगत सिंह नेगी ने जयराम ठाकुर के सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह एक उदाहरण बताएं जहां सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ हो। उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग तो पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल में किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।