कॉमेडी कर रहे हैं मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता : डॉ. राजीव बिंदल

नाहन : नाहन विधानसभा क्षेत्र के सती वाला में भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें राजस्थान की उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दिया विशेष रूप से मौजूद रही । सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी व शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दिया ने हिमाचल प्रदेश में चारों संसदीय सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया और कहा कि जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से तालुक रखने वाले भाजपा सांसदों ने संसद के भीतर हिमाचल के कई मुद्दे उठाएं और एक बार फिर से भाजपा के सांसद जीतकर संसद में पहुंचेंगे।

bjp panna samelan

उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश की सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है और जो वायदे यहां की सरकार ने जनता से किए थे उसे पूरा करने में यह सरकार नाकाम रही है।

--- Demo ---

सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नॉन सीरियस सरकार चल रही है और जनता के मुद्दे को लेकर ना तो मुख्यमंत्री और ना ही उनके मंत्री गंभीर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नाहन विधानसभा क्षेत्र में आकर विकास का एक कार्य गिनवाए तो वह खुद उनके साथ चलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इन दोनों जनसभा में जाकर कांग्रेस के नेता सिर्फ कॉमेडी कर रहे हैं क्योंकि इन्होंने विकास के कोई कार्य नहीं किया और ऐसे में जनता के पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।