समग्र शिक्षा अभियान के तहत नाहन में 210 बच्चों ने दिखाया हुनर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत नाहन के पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्राथमिक और उच्च पाठशालाओं के करीब 210 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दो दिवसीय मेला नाहन क्षेत्र के 14 क्लस्टरों के बच्चों को अपनी कला, रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है।

मेले में कुल 210 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, जो विभिन्न पाठशालाओं से आए हैं। बाल मेले में कुल 9 प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया है, जिनमें बच्चे अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें चित्रकला, नृत्य, गायन, कविता पाठ, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, नाटक, शिल्प कला आदि शामिल हैं। पहले दिन कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया, जबकि दूसरे दिन कक्षा 6 से 8 तक के छात्र अपनी प्रस्तुतियां देंगे। खंड स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित छात्र जिला स्तर पर आयोजित होने वाले बाल मेले में हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा को एक व्यापक मंच पर प्रदर्शित करेंगे।

इस अवसर पर प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी महिमा दत्त ने बताया कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि बाल मेले के आयोजन से छात्रों को अपनी रुचियों और हुनर को विकसित करने का अवसर मिलता है। पहले क्लस्टर स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले छात्रों को अब खंड स्तरीय बाल मेले में प्रस्तुति देने का अवसर मिला है।

समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित इस बाल मेले का उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें एक बड़े मंच के लिए तैयार करना है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।