सोलन: बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुनिहार में दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान सम्मलेन का आयोजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन गोपाल शर्मा ने बताया की इस खंड सतरीय बाल विज्ञान सम्मलेन में राज कुमार पराशर जिला सोलन शिक्षा अधिकारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ अमरीश शर्मा जिला साइंस सुपरवाइजर ने वशिष्ट अतिथि के रूप में और बाल विज्ञान सम्मलेन के समन्वयक लच्छी राम ठाकुर मौजूद रहे।
मंच का संचालन शिवानी शर्मा ने किया। स्कूल के चेयरमैन गोपाल शर्मा ने मुख्य अतिथि, वशिष्ट अतिथि, अध्यापकों और सभी प्रतिभागियों का इस खंड सतरीय बाल विज्ञान सम्मलेन में स्वागत किया। स्कूल के प्रिंसिपल पुरूषोतम लाल ने चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस सम्मलेन में 96 विद्यालयों से लगभग 500 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। खंड सतरीय बाल विज्ञान सम्मलेन में की जाने वाली प्रश्नोत्तरी, विज्ञान नमूने और गणित ओलिंपियाड गतिविधियां शुरू की गई।