नाहन आईटीआई में हुआ 40 यूनिट रक्तदान, उपायुक्त ने किया रक्तदान शिविर का शुभारम्भ

नाहन : उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने आज मंगलवार को आईटीआई नाहन में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर का आयोजन साई सेवा समिति नाहन और आईटीआई नाहन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि रक्तदान एक पुनीत और महान कार्य है और रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिय बहुमूल्य है। उन्होंने आईटीआई के विद्यार्थियो की सराहना करते हुए कहा कि आईटीआई के विद्यार्थी शिक्षा के साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

blood donation camp nahan

उन्होंने विद्यार्थियों से रक्तदान शिविर की तरह अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगाने के लिए कहा। उपायुक्त ने साई सेवा समिति को इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि समिति द्वारा इसी प्रकार के रक्तदान शिविरों का भविष्य में भी आयोजन किया जाता रहेगा ताकि जरूरतमंद लोगों ही सेवा की जा सके।

आईटीआई प्रधानाचार्य अशरफ अली ने बताया कि रक्तदान शिविर में आईटीआई के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने 40 यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने कहा आईटीआई नाहन के विद्यार्थी शैक्षिक कार्यों के साथ खेलकूद तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान दे रहे हैं।

--- Demo ---

साई सेवा समिति के अध्यक्ष प्रो.अमर सिंह चौहान, समिति सदस्य अनूप भटनागर के अलावा पर्यावरण संरक्षणा समिति के प्रो. सुरेश जोशी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।